Hindi, asked by namitayadav161987, 3 months ago

पेड़ बचाने का संदेश देते हुए विज्ञापन तैयार कीजिए​

Answers

Answered by kotavasundhara9999
0

प्रदेश को हरा भरा रखने के लिए सरकार मुफ्त में पौधे बांट रही हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इन पेड़ों की बली देने से भी गुरेज नहीं कर रहे। शिक्षण संस्थान, कम्प्यूटर सेंटर, डाक्टरों व विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए लगाए गए बोर्ड पेड़ों पर कील ठोक कर व लोहे की तारों से लगाए जा रहे हैं।

Explanation:

सड़क किनारे पेड़ों की संख्या ज्यादा है इसलिए लोग इन पर होर्डिग बनवा कर लगा देते हैं। यही नहीं पेड़ में कील लगा दी जाती है या फिर लोहे की तार बांध दी जाती है। कील से ज्यादा लोहे की तार खतरनाक है। लगाने के कुछ दिन बाद तार पेड़ को कस कर जकड़ लेती है और पेड़ के फैलने पर तार अंदर घुस जाती है।

Similar questions