Hindi, asked by amdshadow087381, 10 months ago

पेड़ बचाओ विषय पर 10 पंक्तियों की कविता लिखें
please help me ​

Answers

Answered by akanshaagrwal23
3

Explanation:

पेड़ का दर्द

कितने प्यार से किसी ने

बरसों पहले मुझे बोया था

हवा के मंद मंद झोंको ने

लोरी गाकर सुलाया था ।

कितना विशाल घना वृक्ष

आज मैं हो गया हूँ

फल फूलो से लदा

पौधे से वृक्ष हो गया हूँ ।

कभी कभी मन मेंएकाएक विचार करता हूँ

आप सब मानवों सेएक सवाल करता हूँ ।

दूसरे पेड़ों की भाँतिक्या मैं भी काटा जाऊँगा

अन्य वृक्षों की भाँतिक्या मैं भी वीरगति पाउँगा ।

क्यों बेरहमी से मेरे सीनेपर कुल्हाड़ी चलाते हो

क्यों बर्बरता से सीनेको छलनी करते हो ।

मैं तो तुम्हारा सुखदुःख का साथी हूँ

मैं तो तुम्हारे लिएसाँसों की भाँति हूँ।

मैं तो तुम लोगों को देता हीं देता हूँ

पर बदले में कछ नहीं लेता हूँ ।

प्राण वायु देकर तुम परकितना उपकार करता हूँ

फल-फूल देकर तुम्हेंभोजन देता हूँ।

दूषित हवा लेकरस्वच्छ हवा देता हूँ

पर बदले में कुछ नहींतुम से लेता हूँ ।

ना काटो मुझेना काटो मुझे ये मेरा दर्द है।

यही मेरी गुहार है। यही मेरी पुकार है।

Similar questions