Biology, asked by Shubhendu8898, 4 months ago

पीड़ाहारी क्या होते हैं ? निद्राकारी व अनिद्राकारी पीड़ाहारी को उदाहरण सहित बताइए बताइए । ​

Answers

Answered by ADARSHBrainly
21

पीड़ाहारी :- यह एक प्रकार की दवा है जो दर्द से राहत देती है।

उदाहरण :- Ibuprofen, Paracetamol, ऐस्प्रिन

विभिन्न पीड़ाहारी अलग-अलग तरीकों से काम करते हैं। जैसे:-

  • टाइलेनॉल शरीर के दर्द के तरीके को बदलकर काम करता है।

  • NSAIDs प्रोस्टाग्लैंडिंस (शरीर में हार्मोन जैसे गुणों वाले रसायन) के प्रभाव को अवरुद्ध करते हैं, दर्द और सूजन दोनों को कम करते हैं।

पीड़ाहारी दो प्रकार के होते है :-

  • निद्राकारी
  • अनिद्राकारी

निद्राकारी पीड़ाहारी

  • वे दवाइयां जो निद्रा एवं अचेतना उत्पन्न करती है वे निद्राकारी कहलाती है ।
  • ज्यादातर निद्राकारी अफीम व्युत्पन्न औषधियाँ होती है।
  • यह तेज एवं असहाय दर्द होने पर उपयोग में लेते हैं ।

उदाहरण:- मार्फीन, कोडीन, हशीस।

अनिद्राकारी पीड़ाहारी

  • यह भी दर्द में आराम देने के लिए काम आती है परंतु यह आदत डालने वाली नहीं होती है इसलिए यह निद्राकारी की तुलना में ज्यादा पसंद की जाती है ।
  • इस औषधियों के द्वारा निद्रा अथवा निश्चेतना का प्रभाव नहीं पड़ता है ।

उदाहरण:- एस्पिरिन, पेरासिटामोल।

Answered by SparklingBoy
30

Answer:

पीड़ाहारी:

वे दवाएं जो किसी भी मानसिक भ्रम , पक्षाघात या तंत्रिका तंत्र में किसी अन्य गड़बड़ी या शारीरिक श्रम के कारण हुए दर्द को कम करती हैं पीड़ाहारी कहलाते हैं।

जैसे - Asprin , Analgin , Paracetamol.

पीड़ाहारी दो प्रकार के होते हैं :-

1) निद्रकारी पीड़ाहारी :

यह दवाएं दर्द से राहत देती हैं लेकिन नींद भी पैदा करती हैं |

यह आदत बनाने वाली दवाएं हैं और इन्हें नशे की दवा भी कहा जाता है|

जैसे - Morphin , Heroin

2) अनिद्राकारी पीड़हारी :

यह हल्के से मध्यम दर्द जैसे सिरदर्द, दांत दर्द आदि को कम करने के लिए उपयोग की जाती हैं यह गैर आदत व गैर नशे वाली दवाई हैं इससे नींद पैदा नहीं होती है|

जैसे - Aspin, Paracetamol

Similar questions