पेड़ हमे बहुत कुछ देता है पेड़ों के प्रती हमर क्या उतरदयितव है? 50 शब्दो में लिखिए
please tell me right answer
Answers
Answer:
1. पत्ती: अधिकतर पेड़ों की पत्तियां हरे रंग की होती हैं. ये पत्तियां मुख्य रूप से पेड़ के लिए सूर्य की रौशनी की उपस्थिति में भोजन बनाती हैं. इसके लिए ये वातावरण से कार्बन डाईऑक्साइड रुपी जहरीली गैस लेती हैं और ऑक्सीजन बाहर निकालती हैं. इस तरह से ये पत्तियां ऑक्सीजन के रूप में जीवों को प्राणवायु देती हैं. इसी के साथ इन पत्तियों की सतह पर पानी की बूंदें होती हैं जो पेड़ के भीतर होने वाली बहुत सी रासायनिक क्रियाओं से निकला हुआ वेस्ट होता है. लेकिन यही पानी की बूंदें आस-पास की हवा को ठंडा रखती हैं और मौसम में नमी बनाए रखती हैं. इसी तरह ये पत्तियां बारिश के लिए बादल बनाने के लिए भी फायदेमंद हैं. बहुत से पौधों जैसे पालक और दूसरी साग की पत्तियां भोजन के भी काम आती हैं.
2. तना: हर पेड़ का तना अलग किस्म का होता है. किसी पेड़ का हरा तो किसी का भूरा, किसी का चिकना तो किसी का छाल से भरा हुआ. सभी किस्म के तनों के अपने-अपने फायदे हैं. हरे तने पत्तियों की ही तरह भोजन बनाते हैं. वहीं भूरे और मजबूत तने इंसानों की जरूरत के लगभग सभी सामान बनाने के काम आते हैं. चीड़, देवदार, शीशम आदि की लकड़ियों से फर्नीचर वगैरह बनाए जाते हैं.
3. जड़: पेड़ की बॉडी का तीसरा सबसे जरूरी अंग है उसकी जड़ें. ये हिस्सा जमीन के अन्दर रहता है. जमीन के भीतर यह हिस्सा मिट्टी को पकड़कर रखता है. इससे यह भूस्खलन को रोकने और बाढ़ में मिट्टी के बह जाने को रोकता है. इसी तरह बहुत सी जड़ें जैसे मूली, गाजर, शकरकंद वगैरह खाने के काम आते हैं.
hope it will help you