Hindi, asked by 12344678910, 2 months ago

"""पेड़ हमारे उद्धारकर्ता"" पर अनुच्छेद लिखें।"​

Answers

Answered by s1731karishma20211
4

Answer:

वृक्ष यानी पेड़-पौधे, जो ना सिर्फ मानव जीवन के लिए अपितु पूरी प्रकृति के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। उन्हें हम अपने जीवन में कितना महत्व देते हैं? ये हमें अपने आप से पूछना होगा।

कई लोग घने पेड़ों को कटवाकर बड़ी बड़ी इमारतें, मकान और व्यावसायिक क्षेत्रों का निर्माण करवा लेते हैं, परन्तु वे शायद ये नहीं जानते कि ऐसा करके वे जीवन का विनाश करने की प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। या फिर जानबूझ कर भी धन के लालच में अनजान बन रहे हैं।

ये पृथ्वी जिसपर हमने और सारे प्राणियों व पेड़ पौधों ने जन्म लिया है, ये सिर्फ हमारी ही नहीं है बल्कि उन सभी प्राणियों और पेड़ों की भी है जिसे ये धरती अपने आंचल में समाए हुए है। हम सभी इसके द्वारा प्रदत्त वस्तुओं, स्थान और सुविधाओं के बराबर के हकदार हैं।

लेकिन मनुष्य अन्य सभी से शक्तिशाली होने के कारण इनका दमन करता आया है और पृथ्वी पर उपलब्ध हर वस्तु पर अपना ही अधिकार समझता है। आज हम पेड़ों पर लिखे गए इस निबंध के जरिए समाज को जागरूक करने में एक छोटा सा प्रयास करना चाहते हैं ताकि सभी को वृक्षों का महत्व पता चल सके।

हम सभी किसी ना किसी रूप में वृक्षों का उपयोग करते आ रहे हैं। चाहे हमें पता हो या ना हो लेकिन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर लगभग हर वस्तु जो हम उपयोग या उपभोग करते हैं, उसे प्रदान करने में पेड़ों का ही योगदान होता है।

परन्तु फिर भी हम पेड़ पौधों को छोड़कर अन्य सभी चीज़ों की परवाह करते हैं। पेड़ आजीवन मानवों के लिए लाभकारी होते हैं और यदि उन्हें काट भी दिया जाए तब भी वे हमारा भला ही करते हैं। इसलिए कहा गया है –

“तस्मात् तडागे सद्वृक्षा रोप्याः श्रेयोऽर्थिना सदा ।

पुत्रवत् परिपाल्याश्च पुत्रास्ते धर्मतः स्मृताः ॥”

अर्थात् जो मनुष्य कल्याण चाहता है उसे अच्छे अच्छे वृक्ष लगाने चाहिए और फिर उनका अपने पुत्रों की तरह पालन पोषण करना चाहिए, क्योंकि धर्म के अनुसार पेड़ों को ही पुत्र माना गया है।

पेड़ों का धार्मिक और पौराणिक महत्व

Similar questions