Hindi, asked by yadavreshma30, 7 months ago

पेड़ के जन्म से लेकर अब तक उसके जन्म स्थान पर क्या बदलाव आए हैं​

Answers

Answered by gautampranjal302004
8

Answer:

पेड़-पौधेतो धरती का शृंगार है और इस धरती का शृंगार हम सभी काे मिल जुल कर करना है। पेड़ों की महत्ता मनुष्य के जीवन में उसके जन्म से लेकर मृत्यु तक होती है। जन्म से मृत्यु तक इन पेड़ पौधों का साथ हमारे साथ है। पेड़ पौैधे नहीं होंगे तो मानव जीवन का इस प्रकृति पर जीना मुश्किल होता चला जाएगा। इस प्रकार के शब्द संसदीय सचिव ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने बतौर मुख्य अतिथि अपना संस्थान अमृतादेवी पर्यावरण संस्थान के ओसियां तहसील में रविवार को पौधरोपण महाअभियान के शुभारंभ के मौके पर कहे। संसदीय सचिव सियोल ने पंचायत समिति सभागार में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से अपने जीवन में कम से कम 11 पौधे लगाने का संकल्प लेने की बात कही। साथ ही कहा कि आज हमारे द्वारा लगाया गया एक छोटा-सा पौधा आगे आने वाले समय में भावी पीढ़ी, समाज देश के लिए वरदान साबित होंगे।

Similar questions