पेड़ों के कटान पर चिंता व्यक्त करते हुए, संवाद के रूप में पशु पक्षियों के संवाद लिखें।
Answers
Answer:
राम: अरे शाम रुको तुम पेड़ क्यों काट रहे हो??
श्याम: क्योंकि मैं इस जंगल को साफ करके अपने लिए घर बनाना चाहता हूं।
राम: पर तुम ऐसा क्यों कर रहा चाहते हो?
श्याम: अपने आस पास इतने सारे जंगल है और शहर में इतना ज्यादा शोर है कि मुझे एक शांति भरी जगह चाहिए बस इसलिए।
राम: पर यदि तुम्हारी ही तरह सब लोग सोचने लगे तो हमारे आसपास के सभी जंगल तो नष्ट हो जाएंगे।
श्याम: उसे मैं मुझे क्या?
राम: भला यह क्या बात हुई क्या तुम जानते नहीं हो पेड़ों का हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण योगदान है। हमारे आसपास जंगल और पेड़ पौधे नहीं होंगे तो हम सांस कैसे लेंगे?? पेड़ों की कटाई करके तुम ना केवल अपने लिए और बल्कि हम सब के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हो और साथ ही प्रकृति का संतुलन बिगाड़ रहे हो।
श्याम: भाई मैंने इतना सब तो कभी सोचा ही नहीं भाई मुझे माफ करो मैं अब ना पेड़ काटूंगा ना किसी को काटने दूंगा।
राम: ये हुई न बात |
Explanation:
I hope it is✅✅✅ answer