Hindi, asked by shahilaarjunkrishna, 5 days ago

पेड़ों के कटाव पर रोक लगाने हेतु वनविभाग को एक पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by neelritusharma
11

Answer:

साकेत कॉलोनी,

अलीगढ़

दिनांक: 3-3-2021

जिला अधिकारी,

अलीगढ़

विषय -वृक्षों की कटाई पर रोक लगाने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

साकेत कॉलोनी के एक जिम्मेदार नागरिक के प्रतिनिधि के रूप में मैं इस पत्र के माध्यम से साकेत कॉलोनी क्षेत्र में अनाधिकृत वृक्षों की कटाई की ओर आपका ध्यान दिलाना चाहता हूं। नगर निगम और प्रशासन के सहयोग से इस क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया था जिससे यहां के निवासियों को स्वच्छ और ताजी हवा का लाभ मिलता रहे लेकिन पिछले कुछ दिनों से स्वच्छता सोसाइटी के पुनरुद्धार के नाम पर इन वृक्षों की कटाई की जा रही है जो अत्यंत लजज्स्पदहै। इन वृक्षों की कटाई से यहां का वातावरण तो प्रदूषित होगा ही इस क्षेत्र की हरियाली भी छिन जाएगी।

अतः मैं आपसे करबद्ध प्रार्थना करता हूं कि आप इस अनैतिक और अतार्किक कार्य को रोकने का उपाय करें जिससे इस क्षेत्र के निवासियों का स्वास्थय प्रभावित न हो। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।

सधन्यवाद

भवदीय,

एक जिम्मेदार नागरिक

Explanation:

pls mark brainliest

Similar questions