History, asked by sp9579344033, 6 months ago

पेड़ के लोगों द्वारा एक आदमी पर पत्थर फेंकना एक महात्मा का आना लोगों द्वारा उस व्यक्ति के पापों की शिकायत महात्मा से न्याय की मांग महात्मा का न्याय ठीक है पत्थर मारो पर हल्ला पत्थर वह उठाए जो पूर्णा निष्पाप हो किसी का आगे ना वरना वीर का चुपचाप रहना महात्मा का उद्देश्य कहानी बनाओ

Answers

Answered by shrutkatekhaye
6

एक गांव था ! उसका नाम रामपुर था रामपुर में एक बड़ा पेड़ था पेड़ की रखवाली के लिए गांव के सरपंच जी ने कुछ लोगो को बुलाया और कहा कि तुम लोग आजसे इस पेड़ की रखवाली करोगे !

सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था फिर एक दिन शहर से एक आदमी गांव की जानकारी लेने के लिए गांव में आया क्युकी रामपुर उस बड़े पेड़ की वजह से प्रसिद्ध गांव हो चुका था !

रामपुर गांव के कुछ कड़क नियम थे ! जो कि शहेरी आदमी को पता नहीं थे ! एक बार पेड़ की जानकारी लेते समय उससे कुछ गलती हुई तो पेड़ के लोगो ने उस आदमी पर पत्थर फेकना शुरू किया तब गांव के महात्मा वहां पहुंचे फिर महात्मा ने पेड़ की रखवाली करने वाले लोगो से पूछा तब लोगो ने तब लोगो उस आदमी के पापो की शिकायत की महात्मा के कहीं बार समझने पर भी लोगो ने महात्मा की बात नहीं मानी फिर महात्मा ने न्याय का फैसला रखा लोगो ने महात्मा से अब आप ही न्याय करवाइए कुछ देर सोचने के बाद न्याय किया और कहा कि ठीक है पत्थर मारो पर हल्का पत्थर उठाओ जो पूर्ण निष्पाप हो महात्मा के कहने पर लोगो ने पत्थर निष्पाप पत्थर धुंडना शुरू किया और कहा कि देखो वीर तुम आगे न आयो फिर वीर आगे न आया और चुपचाप रहा फिर लोगो महात्मा के पास जाकर कहा कि यहां ऐसा कोई पत्थर नहीं है

Similar questions