पेड़ के लोगों द्वारा एक आदमी पर पत्थर फेंकना एक महात्मा का आना लोगों द्वारा उस व्यक्ति के पापों की शिकायत महात्मा से न्याय की मांग महात्मा का न्याय ठीक है पत्थर मारो पर हल्ला पत्थर वह उठाए जो पूर्णा निष्पाप हो किसी का आगे ना वरना वीर का चुपचाप रहना महात्मा का उद्देश्य कहानी बनाओ
Answers
एक गांव था ! उसका नाम रामपुर था रामपुर में एक बड़ा पेड़ था पेड़ की रखवाली के लिए गांव के सरपंच जी ने कुछ लोगो को बुलाया और कहा कि तुम लोग आजसे इस पेड़ की रखवाली करोगे !
सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था फिर एक दिन शहर से एक आदमी गांव की जानकारी लेने के लिए गांव में आया क्युकी रामपुर उस बड़े पेड़ की वजह से प्रसिद्ध गांव हो चुका था !
रामपुर गांव के कुछ कड़क नियम थे ! जो कि शहेरी आदमी को पता नहीं थे ! एक बार पेड़ की जानकारी लेते समय उससे कुछ गलती हुई तो पेड़ के लोगो ने उस आदमी पर पत्थर फेकना शुरू किया तब गांव के महात्मा वहां पहुंचे फिर महात्मा ने पेड़ की रखवाली करने वाले लोगो से पूछा तब लोगो ने तब लोगो उस आदमी के पापो की शिकायत की महात्मा के कहीं बार समझने पर भी लोगो ने महात्मा की बात नहीं मानी फिर महात्मा ने न्याय का फैसला रखा लोगो ने महात्मा से अब आप ही न्याय करवाइए कुछ देर सोचने के बाद न्याय किया और कहा कि ठीक है पत्थर मारो पर हल्का पत्थर उठाओ जो पूर्ण निष्पाप हो महात्मा के कहने पर लोगो ने पत्थर निष्पाप पत्थर धुंडना शुरू किया और कहा कि देखो वीर तुम आगे न आयो फिर वीर आगे न आया और चुपचाप रहा फिर लोगो महात्मा के पास जाकर कहा कि यहां ऐसा कोई पत्थर नहीं है