पेड़ों के पत्ते टूट कर गिरते हैं यह एक मुखी घटना है या दो द्विमुखी
Answers
Answered by
0
Answer:
Explanation:
दरअसल पेड अपना भोजन सूर्य की किरणों और अपनी जडों की सहायता से बनाते हैं लेकिन जब पौधों को पर्याप्त मात्रा में सूर्य का प्रकाश नहींं मिलता है तो वो अपने संचय किये गए खाने में ही निर्भर रहते है परन्तु, पेड़ अपना बहुत सारा पानी पत्तो के छोटे- छोटे छेदों में से निकाल देते है इससे पेड़ो का संचय किया गया बहुत सारा पानी नष्ट हो जाता है इसी के बचाव के लिए पेड पत्तों तक जाने वाले खाने को रोक देते हैं और खाना न मिलने की वजह से पत्ते पीले पड जाते हैं ओर पेड से टूट कर गिरने लगते हैं जिन्हें हम पतझड कहते हैं लेकिन जैसे ही पौधों को उपयुक्त भोजन मिलने लग जाता है तो नये पत्ते निकल आते हैं
Similar questions