पेड़ लगाओ धरा बचाओ निबंध
Answers
Answer:
पेड़ हमें जीवन देता है और जीवन जीने के लिये बहुत ज़रुरी होता है। बहुत सारे लोग आर्थिक रुप से जीने के लिये पेड़ों पर निर्भर होते हैं उदाहरण के तौर पर कागज उद्योग, रबर उद्योग, माचिस उद्योग आदि। पेड़ों की मुख्य भूमिका हमें शुद्ध ऑक्सीजन और हवा देना है तथा CO2 का उपभोग करना है जबकि ये हमें सुरक्षा, छाया, भोजन, कमाई का ज़रिया, घर, दवा आदि भी उपलब्ध कराते हैं।
पेड़ धरती पर बारिश का साधन होता है क्योंकि वो बादलों को आकर्षित करते हैं जो अंत में बारिश लाता है। ये मृदा अपरदन होने से भी बचाते हैं और प्रदूषण से बचाने के द्वारा पर्यावरण को ताजा रखते हैं। पेड़ जंगली जानवरों का घर भी है और जंगलों में जंगली जानवरों का साधन है। पेड़ बहुत मददगार होते हैं तथा मानवता के उपयोगी मित्र होते हैं। ये सीवेज़ और रसायनों को छानने के द्वारा मिट्टी को साफ करते हैं, ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण को नियंत्रित करते हैं, आकस्मिक बाढ़ को घटाते आदि हैं। हमारे जीवन में पेड़ों की महत्ता और मूल्य को देखते हुए हमें जीवन और पर्यावरण बचाने के लिये पेड़ों का सम्मान करना चाहिये।
पेड़ लगाओ धरा बचाओ
पेड़ प्रकृति में उपलब्ध वे संसाधन हैं जो हमारे जीवित रहने के लिए अत्यंत आवश्यक है पेड़ों से हमें ऑक्सीजन गैस मिलती है जो कि मानव जाति के लिए अत्यंत आवश्यक है पेड़ न केवल मनुष्य बल्कि पक्षी और पशु जैसे चिड़िया तोता, चिड़िया, बंदर, गाय, भैंस आदि के जीवन के लिए भी आवश्यक है I किंतु इन दिनों मनुष्य अपनी जिंदगी को आरामदायक बनाने के लिए वनों का खात्मा किया जा रहा है जिससे प्रदूषण जैसी भयानक समस्या का प्रकोप बढ़ता जा रहा है I पेड़ों की कटाई के कारण प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है तथा आधुनिक समय में पेड़ लगाकर ही पृथ्वी को नष्ट होने से बचाया जा सकता है अतः पेड़ लगाओ धरा बचाओ I