पेड़ और ऑक्सीजन का महत्व बताते हुए दादा दादी को पत्र लिखिए
Answers
पेड़ और ऑक्सीजन का महत्व बताते हुए दादा दादी को पत्र :
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
प्रिय दादा जी ,
प्रणाम दादा जी , आशा करता हूँ , आप गाँव में सुरक्षित होगे | आज पत्र में आपको पेड़ और ऑक्सीजन के महत्व के बारे में बताना चाहता हूँ | आप गाँव में स्वर्ग जैसी जगह में रहते हो | हमारे जीवन में पेड़ों का बहुत महत्व है , पेड़ों से हमें शुद्द हवा मिलती है | पेड़ हमें ऑक्सीजन देंगे | जब हमें ऑक्सीजन मिलेगी तो हम सभी हम जिंदा रह पाएँगे |
आज शहरों में कोरोना महामरी के कारण पेड़ और ऑक्सीजन के लिए तरस है | आज पेड़ और ऑक्सीजन की कमी के कारण बहुत लोग मर रहे है | दादा जी मैंने यह बात समझ ली जीवन जीने के लिए पेड़ और ऑक्सीजन दोनों हमारे लिए बहुत जरूरी है | मैं अब अपने आस-पास पेड़ लगाऊंगा | आप भी गाँव में पेड़ लगाना और सभी लोगों को इसके महत्व के बारे में समझना |
अपना ध्यान रखना , आपके पत्र का इंतजार करूंगा |
आपका पोता ,
अमीत |
पेड़ और ऑक्सीजन का महत्व बताते हुए दादा दादी को पत्र...
दिनाँक 23 मई 2021
आदरणीय दादाजी और दादीजी,
आज हमारे विद्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ मैंने भी कई जगह पेड़ लगाएं। मैने अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया। आपने भी सदैव हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने की शिक्षा दी थी। जब हमारे अध्यापकों ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनके द्वारा उत्पन्न ऑक्सीदन का महत्व समझाया तब हमें आपके द्वारा दी गई शिक्षा याद आती है।
हमारे अध्यापकों ने बताया कि पृथ्वी पर जितने अधिक पेड़ होंगे, पृथ्वी का वातावरण उतना ही अधिक शुद्ध होगा क्योंकि ऑक्सीजन उत्पन्न करने का सबसे अच्छा स्रोत होते हैं। इस बात का महत्व मुझे समझ में आ गया है। अबकी बार छुट्टियों में जब मैं गांव आऊंगा तो आपसे और अधिक पेड़ों के विषय में जानकारी प्राप्त करूंगा। तब तक के लिए आप दोनों को चरण स्पर्श।
आपका पोता,
मोहित
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
दादा दादी का हमारे जीवन में क्या महत्व है ? इस विषय पर मित्र को समझाते हुए पत्र लिखिए।
brainly.in/question/16525881
अपने दादाजी को पत्र लिखकर कोई ऐसी घटना बताइए जब अपने माता-पिता या अध्यापक कहना ना मानना हो और आपको उसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ा हो
https://brainly.in/question/17763947
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○