Hindi, asked by shivathakur0511, 3 months ago

पेड़ पोधे हमारे लिए किस प्रकार फायदेमंद हैं? लिखिए

Answers

Answered by roymeena350
2

ans-i) vah sawach vatavaran dete hai

ii) vah humein oxygen dete hai jiske karan

jiske karan hum jibit hai.

Mark me as brainlist

Answered by majumdararpu12345
2

Answer:

वातावरण को शुद्ध रखने और संतुलन बनाए रखने में पेड़-पौधे अहम भूमिका निभाते हैं। ये मिट्टी का कटाव रोकते हैं और नमी बनाए रखते हैं। जहां पेड़-पौधों की संख्या ज्यादा होती है वहां बरसात में अच्छी बारिश होती है।

पेड़ों को जीवन का आधार कहा जाता है यह बात सोमवार को गहोई वैश्य समाज एवं महिला मंडल द्वारा बस स्टैंड परिसर में मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर आयोजित पौध रोपण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष कलावती महोलिया ने कही।

अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में बेहतर वातावरण के लिए सभी को पौधे रोपना चाहिए। पेड़-पौधे हमारी जीवन रेखा होते हैं। कुछ दवाइयों का काम भी करते हैं। हर व्यक्ति और बच्चे को एक-एक पौधा लगाकर उसकी बड़े होने तक देखभाल करनी चाहिए।

अगर पृथ्वी पर पेड़-पौधे नहीं रहेंगे तो वह वीरान हो जाएगी। इस मौके पर प्रमोद, मालती कश्तवार, विनीता, अशोक सेठ, आशा नोगरईया, मधुवाला रावत, आशीष सोनी, राजकुमार चपरा सहित आदि मौजूद रहे।

बस स्टेंड पर मैथिली शरण गुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते गहोई समाज के लोग।

Similar questions