पेड़ पौधों के महत्व को बताते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखो
Answers
Answered by
17
Answer:
22/3 लक्ष्मीनगर
भोपाल (म. प्र.)
दिनांक- 19/9/2021
प्रिय अनुज,
मुझे आशा है कि तुम कुशलता से होगे तथा तुम्हारी पढ़ाई भी उचित प्रकार से चल रही होगी। हमारे विद्यालय में कल पर्यावरण दिवस मनाया गया जिसमें पर्यावरण के संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया।आज के समय में वनों की अंधाधुंध कटाई से वातावरण में विभिन्न गेसो का अनुपात बिगड़ गया है जिससे मानव जाति को समय समय पर इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते है। हमें इस समस्या पर कार्य करने की आवश्कता है। मै चाहता हूं कि तुम भी पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दो। इसलिए तुम अधिक से अधिक संख्या में पेड़ों को लगाओ। और वृक्षारोपण के अभियान का हिस्सा बनो।
माता-पीता को चरण स्पर्श कहना।
तुम्हारा ज्येष्ठ भ्राता
अनिल
Similar questions