Hindi, asked by rajeshprajapati93599, 8 months ago

पेड़ पौधे पर्यावरण को किस प्रकार शुद्ध रखते हैं​

Answers

Answered by atulmishra528528
13

Answer:

जानवरों के लिए कौन-सा प्रश्नवाचक सर्वनाम प्रयुक्त होता है, "कौन" या "क्या

यह "कौन" या "क्या" है? - यह कुत्ता है|

Answered by franktheruler
0

पेड़ पौधे पर्यावरण को निम्न प्रकार से शुद्ध रखते हैं

  • पेड़ पौधे सभी क्रियाएं मनुष्यों की तरह करते है, उनमें वृद्धि होती है, वे मनुष्यों की तरह श्वसन क्रिया भी करते है परन्तु एक अंतर यह है कि मनुष्य श्वसन क्रिया में ऑक्सीजन गैस अंदर लेते है और कार्बन डाइऑक्साइड गैस निष्कासित करते है।
  • पेड़ पौधे कार्बन डाइऑक्साइड गैस का प्रयोग श्वसन क्रिया के लिए करते है तथा ऑक्सीजन गैस निष्कासित करते है।
  • इस प्रकार वे वातावरण में ऑक्सीजन गैस उपयुक्त करवाते है जो मनुष्य के जीवन के लिए अति आवश्यक है।
  • दूसरी ओर पर्यावरण में कार्बन डाइऑक्साइड गैस की मात्रा यदि अधिक हो जाती है तो वातावरण दूषित हो जाता है। पेड़ पौधे वातावरण की कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग कर वातावरण को शुद्ध करते है।
  • आजकल शहरीकरण के कारण वातावरण अत्यधिक प्रदूषित हो गया है, चारों ओर धुआं फैला हुआ है, गाड़ियों का धुआं, कारखानों का धुआं आदि।
  • हम मनुष्यों का कर्तव्य है कि हम अधिक से अधिक पौधे लगाए व वातावरण को सुरक्षित रखें।
Similar questions