Hindi, asked by yadavboyritik2003, 9 months ago

पेड़ पर 5 लाइन हिंदी में प्लीज कोई बता दो​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

पेड़ हमारे जीवन में भोजन और पानी की तरह ही महत्वपूर्ण हैं। पेड़ के बिना जीवन बहुत कठिन बन जायेगा या हम कह सकते हैं कि जीवन खत्म हो जायेगा क्योंकि हमें स्वस्थ और समृद्ध जीवन देने में पेड़ बहुत मुख्य पहलू है। पेड़ हमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष जीवन प्रदान करता है क्योंकि ये ऑक्सीजन उत्पादन, CO2 उपभोग का स्रोत, और बारिश का स्रोत है। प्रकृति की तरफ से धरती पर मानवता को दिया गया ये सबसे अनमोल उपहार है जिसका हमें आभारी होना चाहिये तथा इसको सम्मान देने के साथ ही मानवता की भलाई के लिये संरक्षित करना चाहिये।

brainliest me

Answered by Anonymous
1
पेड़ पर पंक्तियां

पेड़ कुदरत का एक अनमोल तोफा हैं यह हमें फ़ल , लकड़ी और ईंधन इत्यादि देते हैं।
पेड़ हमारे लिए ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बनडाईऑक्सइड को खींच लेते हैं।
वृक्ष भूमि को उपजाऊ बनाते हैं क्योंकि पेड़ों की जड़ें भूमि के कटाव को रोके रखने में सक्षम होती हैं।
यदि धरती पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाएं तो प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग की समस्या को खत्म किया जा सकता है।
पेड़ धरती के तापमान को बढ़ने से रोकते हैं।
पक्षी , गिलहरी , वानर आदि पेड़ों पर शरण लेते हैं।
पेड़ों से हमें रबड़ , गोंद , दातुन , जड़ी बूटियां हासिल होती हैं।
पृथ्वी पर जितने ज्यादा पेड़ पौधे होंगे उतनी ही धरती पर हरियाली और खुशहाली होगी।
पेड़ पौधे बारिश लाने में मदद करते हैं।
यह वातावरण की वायु को शुद्ध रखते हैं। जिस शुद्ध हवा सांस लेते हैं वह पेड़ों के माध्यम से ही शुद्ध होकर आती है।
इसीलिए हमें पेड़ों की महत्ता को भूलना नहीं चाहिए और हमें अधिक अधिक से पेड़ जरूर लगाने चाहिए।
Similar questions