Hindi, asked by tanveertk1045, 1 month ago


पीड़ित लोगों के हृदय किस प्रकार धधक उठे थे ?

Answers

Answered by ankita6136
0

Answer:

चिताओं के भाँति पीड़ित लोगों के हृदय धधक उठे थे ।

Explanation:

कवि महामारी के प्रचण्ड प्रकोप का वर्णन करते हुए कहता है कि चारों ओर महामारी फैली हुई थी । उसके कारण पीड़ित लोगों की आँखों से आँसुओं की झड़ियाँ उमड़ आई थी । उनके हृदय चिताओं की भाँति धधक उठे थे । अब लोग दुख के मारे बेचैन थें । अपने बच्चों को मरा हुआ देखकर माताओं के कंठ से अत्यन्त कमजोर स्वर में करुण रूदन निकल रहा था । वातावरण बहुत हृदय विदारक था । सब और अत्यधिक व्याकुल कर देने वाला हाहाकार मचा हुआ था । माताएँ कमज़ोर स्वर में रूदन मचा रही थी ।

Similar questions