पेड़ वर्षा होने में किस प्रकार सहायक होते हैं
Answers
Answer:
पेङ पौधे बारिश को कतई आकर्षित नही करते, वस्तुत: जिन स्थानों पर पेङ पौधे या जंगल होते हैं, वहाँ के वायुमण्डल की हवा में नमी की अधिकता के कारण ठण्डक अधिक होती है, हवा में नमी अधिक इसलिए होती है, क्योंकि पेङ पौधे अपना भोजन बनाने के लिए पृथ्वी से जो पानी जङों द्वारा सोखतें हैं, उस पानी की काफी मात्रा प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के दौरान पत्तियों के निचले भाग में स्थित पर्णरंध्रों ( स्टोमेटा ) द्वारा वाष्पोत्सर्जन के माध्यम से हवा में उङती रहती है, जिससे आसपास की हवा नमीयुक्त होकर ठण्डी हो जाती है, जब उस ठण्डे वायुमण्डल के ऊपर से जलवाष्प से युक्त बादल गुजरते हैं, तो बादलों की जलवाष्प वायुमण्डल की ठण्डी हवा के सम्पर्क में आकर संघनित होना शुरु हो जाती है, संघनन की इस क्रिया को ही हम बारिश कहतें हैं।
इस प्रक्रिया में कार्बन डाई ऑक्साइड को सोखने, आक्सीजन को बाहर फेंकने के साथ पेड़ों और उनकी पत्तियां से वाष्प बनकर उड़ती रहती है। जिस प्रकार पेड़ों से जहरीली गैसों को सोखने व आक्सीजन को बाहर फेंकने की प्रक्रिया नहीं दिखाई देती है। उसी तरह से प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में पानी के वाष्प बनने की प्रक्रिया नहीं दिखती है।
HOPE IT HELPS.