Science, asked by zainmd9528, 1 year ago

पीड़कनाशी किन्हें कहते हैं ?

Answers

Answered by pintusingh41122
0

Answer:

पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (EPA) के अनुसार, सरकारी निकाय जो अमेरिका में कीटनाशकों को नियंत्रित करता है, एक कीटनाशक किसी भी कीट को रोकने, नष्ट करने या उसे कम करने के उद्देश्य से पदार्थों का मिश्रण है। कीटनाशकों में प्लांट रेगुलेटर, निष्पत्रित और अवशोषक भी शामिल हैं। कीटनाशक में निम्नलिखित सभी शामिल हैं: हर्बिसाइड, कीटनाशक (जिसमें कीट विकास नियामक, दीमक, आदि शामिल हो सकते हैं) नेमाटाइड, मोलस्काइड, कीटनाशक, एविसाइड, कृंतक, जीवाणुनाशक, कीट से बचाने वाली क्रीम, पशु विकर्षक, रोगाणुरोधी, और कवकनाशी।

Answered by KrystaCort
0

ऐसे रसायन जिन्हें विभिन्न प्रकार के पीक जैसे कीट, कृमि, खरपतवार, फजाई के नाश करने के लिए उपयोग में लाया जाता है, पीड़कनाशी कहलाते हैं ।

Explanation:

  • ऐसे रसायन जिन्हें विभिन्न प्रकार के पीक जैसे कीट, कृमि, खरपतवार, फजाई के नाश करने के लिए उपयोग में लाया जाता है पीड़कनाशी कहलाते हैं ।
  • यह कीटनाशी, कवकनाशी, रोडेंटनाशी और शाखानाशी आदि प्रकार के हो सकते हैं।
  • इनका प्रयोग खेतों में फसल बचाने के लिए भी किया जाता है।

और अधिक जानें:

पीड़कनाशी क्या है ? खेती में इसका उपयोग क्यों करते है ?

brainly.in/question/12740133

Similar questions