पीढ़ियां और गिट्टियां पाठ के आधार पर आज के संदर्भ में दो पीढ़ियों के संघर्ष का सोदहरण वर्णन करे|
Answers
Answer:
which standard?? in which standard you read???
“पीढियाँ और गिट्टियाँ” पाठ ‘हरिशंकर परसाई’ द्वारा रचित एक व्यंगात्मक रचना है। इस पाठ में हरिशंकर प्रसाद ने दो पीढ़ियों के बीच संघर्ष को व्यंग्यात्मक रूप में प्रस्तुत कर अपनी बात कहने का प्रयास किया है। पीढ़ियाँ और गिट्टियाँ कहानी में एक ओर वृद्धों की बढ़ती आयु को लेकर उनके मन में दबी इच्छाओं को उद्घाटित करता है तो दूसरी ओर अगली युवा पीढ़ी के मनोभावों को भी प्रदर्शित करता है, जो वृद्धों द्वारा युवाओं पर उनकी जीवन-शैली पर रोक-टोक से परेशान हो जाते हैं। इस तरह इस पाठ में दो पीढ़ियों के बीच वर्चस्व को लेकर एक संघर्ष प्रस्तुत होता है। यह पूरा पाठ एक व्यंग्यात्मक रूप में और आम बोलचाल की भाषा में लिखा गया है।
उदाहरण के लिये आज के समय में पुरानी पीढ़ी किताबों, पत्र-पत्रिकाओं में अपने ज्ञान का संसार खोजती है, जबकि नयी पीढ़ी मोबाइल, टैबलेट और इंटरनेट में अपना ज्ञान संसार खोजती है। दोनों अपनी-अपनी विधा को श्रेष्ठ मानते हैं।