Hindi, asked by kripakaur123, 7 months ago

पावस के दृश्यों को कवि ने इंद्रजाल क्यों माना है?ch parvat Pradesh ma pavas class 10​

Answers

Answered by bhatiamona
8

पावस के दृश्यों को कवि ने इंद्रजाल इसलिए माना है क्योंकि पावस ऋतु यानी वर्षा ऋतु में प्रकृति हर पल अपने रूप बदलती रहती है। उस समय ऊंचे ऊंचे पर्वत अचानक धुंध में छुप जाते हैं, झरने गायब हो जाते हैं। विशाल वृक्ष भी धरती में धँस जाते हैं। चारों तरफ छाई धुंध में तालाब ऐसे प्रतीत होते हैं, जैसे तालाब में आग लग गई हो और उसका धुआं उठ रहा हो। यह सभी दृश्य कवि को इंद्रजाल अर्थात मायावी भी लगते हैं, इसीलिए कवि ने पावस के दृश्यों को इंद्रजाल माना है।

Similar questions