Hindi, asked by deepeshraj1980, 8 months ago

पावस ऋतु में पर्वत प्रदेश का रूप क्यों परिवर्तित हो जाता है?

Answers

Answered by keshavnathpatil51
8

Answer:

था। इंद्र खेलता इंद्रजाल । पर्वतीय प्रदेश में वर्षा ऋतु में पलपल प्रकृति के रूप में परिवर्तन आ जाता है। ऐसे वातावरण को देखकर लगता है मानो वर्षा का देवता इंद्र बादल रूपी यान पर बैठकर जादु का खेल दिखा रहा हो । आकाश मे उमडते - घुमडते बादलों को देखकर ऐसा लगता था जैसे बड़े-बड़े पहाड अपने पंखो को फड़फड़ाते हुए उड़ रहे है।

Answered by Khanreema
1

Answer:

पावस के मौसम में प्रकृति में कई खूबसूरत बदलाव होते हैं। पर्वत, पर्वत, ताल, जलप्रपात आदि मनुष्य की भाँति भावनाओं से ओतप्रोत प्रतीत होते हैं। पहाड़ के कुंड के पानी में उनकी महानता देखकर वे हैरान रह जाते हैं। पहाड़ों से बहते हुए झरने मोतियों के तार की तरह लगते हैं।

Explanation:

पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा ऋतु में पालपाल प्रकृति के स्वरूप में परिवर्तन होता है। ऐसा माहौल देखकर ऐसा लगता है जैसे बारिश के देवता इंद्र बादल जैसे वाहन पर बैठकर जादू का खेल खेल रहे हों।

#SPJ3

Similar questions