Hindi, asked by adishaurya95, 6 months ago

पायो जी म्हें तो राम-रतन धन पायो।
वस्तु अमोलक दी मेरे सतगुरु, करि किरपा अपणायो।
जनम-जनम की पूँजी पाई, जग मैं सबै खोवायो।
खरचै न खुटै कोई चोर न लूटे, दिन-दिन बढ़त सवायो
सत की नाव खेवटिया सतगुरु, भवसागर तरि आयो।
'मीरा' के प्रभु गिरधर नागर, हरख-हरख जस गायो।।I want summary​

Answers

Answered by asamitsingh973
16

Answer:

मीरा ने राम नाम का एक अलोकिक धन प्राप्त कर लिया हैं.

जिसे उसके गुरु रविदास जी ने दिया हैं.

इस एक नाम को पाकर उसने कई जन्मो का धन एवम सभी का प्रेम पा लिया हैं.

यह धन ना खर्चे से कम होता हैं और ना ही चोरी होता हैं

यह धन तो दिन रात बढ़ता ही जा रहा हैं.

यह ऐसा धन हैं जो मोक्ष का मार्ग दिखता हैं.

इस नाम को अर्थात श्री कृष्ण को पाकर मीरा ने ख़ुशी – ख़ुशी से उनका गुणगान गाया.

Similar questions