Hindi, asked by 619691018042, 3 months ago

पायोजी मैंने राम रतन धन पायो मीराबाई के इस पद का भावार्थ अपने शब्दों में लिखिए तथा तालिका में दिए गए तद्भव शब्दों के तत्सम रूप लिखिए​


sunitadevimanojkumar: hi

Answers

Answered by bhatiamona
2

'पायो जी मैंने राम रतन धन पायो' मीराबाई के इस पद का भावार्थ : मीरा जी इस दोहे बता रही है कि मैंने जीवन में राम रूपी रत्न धन प्राप्त कर लिए है | श्रीकृष्ण जी को पाकर मैंने यह मोक्ष का रास्ता प्राप्त कर लिया है | यह धन उन्हें गुरु रविदास जी ने दिया है | राम रूपी धन को प्राप्त करके मैंने कई जन्मों का धन प्राप्त कर लिया |

यह धन न कभी खर्च होगा और न कभी यह चोरी होगा | यह धन दिन-रात बढ़ता ही रहता है | जब से यह नाम मुझे प्राप्त हुआ है मेरे लिए दुनियां की सभी चीजों से मेरी मोह माया हट गई है | मीराबाई बहुत खुश है कि उन्हें कृष्ण जी का भक्त बनी है | उन्हें दुनियां से कुछ नहीं चाहिए |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14256987

फागुन के दिन चार होरी खेल मना रे।

बिन करताल पखावज बाजै,अणहद की झनकार रे।

बिन सुर राग छतीतूं गावै, रोम-रोम रणकार रे ।।

Similar questions