पेय जल की समस्या का समाधान हेतु नगर-निगम अधिकारी को पत्र लिखें
Answers
Answer:
सोनपुर,
दानापुर
दिनांक– 4-3-2021
मुखिया
सोनपुर ग्रामपंचायत
दानापुर
विषय– पानी की समस्या हेतु मुखिया को पत्र।
महोदय,
इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान इन दिनों गाँव में हो रहे पानी की दिक्कत की ओर दिलाना चाहता हूँ। कई सालों से गाँव में पेयजल के लिए गाँव की प्राचीन नदी का प्रयोग किया जाता रहा है।
पिछले दिनों किसी ने नदी में मरा हुआ एक जानवर फेंक दिया है जिससे न् सिर्फ पानी दूषित हुआ है बल्कि आसपास के इलाकों मे बदबू भी फैल गई है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप जल्द से जल्द संबंधित अधिकारी को संज्ञान में लेकर नदी की सफाई की व्यवस्था करवाएं जिससे गाँव के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलें। इस कृपा के लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे।
सधन्यवाद
भवदीय
गाँव का एक प्रतिनिधि
खोजिकलां,
खोजिकलां,अलीगढ़
खोजिकलां,अलीगढ़दिनांक- 5-4-2021
खोजिकलां,अलीगढ़दिनांक- 5-4-2021मुखिया
खोजिकलां,अलीगढ़दिनांक- 5-4-2021मुखियाखोजिकलां
खोजिकलां,अलीगढ़दिनांक- 5-4-2021मुखियाखोजिकलांग्रामपंचायत
खोजिकलां,अलीगढ़दिनांक- 5-4-2021मुखियाखोजिकलांग्रामपंचायतअलीगढ़
खोजिकलां,अलीगढ़दिनांक- 5-4-2021मुखियाखोजिकलांग्रामपंचायतअलीगढ़विषय- पानी की समस्या हेतु मुखिया को पत्र।
खोजिकलां,अलीगढ़दिनांक- 5-4-2021मुखियाखोजिकलांग्रामपंचायतअलीगढ़विषय- पानी की समस्या हेतु मुखिया को पत्र।महोदय,
खोजिकलां,अलीगढ़दिनांक- 5-4-2021मुखियाखोजिकलांग्रामपंचायतअलीगढ़विषय- पानी की समस्या हेतु मुखिया को पत्र।महोदय,अत्यंत विनम्रता पूर्वक मैं आपसे आग्रह करना चाहता हूँ कि संसाधनों ओर सुविधाओं के विकास होने के वावजूद भी हमारा गाँव आज भी पानी के लिए हत्थे के नल पर निर्भर है। गर्मियों मे नल के सूख जाने पर पानी के लिए हाहाकार मचा रहता है।
खोजिकलां,अलीगढ़दिनांक- 5-4-2021मुखियाखोजिकलांग्रामपंचायतअलीगढ़विषय- पानी की समस्या हेतु मुखिया को पत्र।महोदय,अत्यंत विनम्रता पूर्वक मैं आपसे आग्रह करना चाहता हूँ कि संसाधनों ओर सुविधाओं के विकास होने के वावजूद भी हमारा गाँव आज भी पानी के लिए हत्थे के नल पर निर्भर है। गर्मियों मे नल के सूख जाने पर पानी के लिए हाहाकार मचा रहता है।अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप गाँव में पेय जल की समुचित व्यवस्था करवाएं। नहर से जोड़ कर घर घर में पाइप बिछाकर पानी की व्यवस्था करें। इसके लिए हम सभी ग्रामवासी आपके सदा आभारी रहेंगे।
खोजिकलां,अलीगढ़दिनांक- 5-4-2021मुखियाखोजिकलांग्रामपंचायतअलीगढ़विषय- पानी की समस्या हेतु मुखिया को पत्र।महोदय,अत्यंत विनम्रता पूर्वक मैं आपसे आग्रह करना चाहता हूँ कि संसाधनों ओर सुविधाओं के विकास होने के वावजूद भी हमारा गाँव आज भी पानी के लिए हत्थे के नल पर निर्भर है। गर्मियों मे नल के सूख जाने पर पानी के लिए हाहाकार मचा रहता है।अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप गाँव में पेय जल की समुचित व्यवस्था करवाएं। नहर से जोड़ कर घर घर में पाइप बिछाकर पानी की व्यवस्था करें। इसके लिए हम सभी ग्रामवासी आपके सदा आभारी रहेंगे।सधन्यवाद
खोजिकलां,अलीगढ़दिनांक- 5-4-2021मुखियाखोजिकलांग्रामपंचायतअलीगढ़विषय- पानी की समस्या हेतु मुखिया को पत्र।महोदय,अत्यंत विनम्रता पूर्वक मैं आपसे आग्रह करना चाहता हूँ कि संसाधनों ओर सुविधाओं के विकास होने के वावजूद भी हमारा गाँव आज भी पानी के लिए हत्थे के नल पर निर्भर है। गर्मियों मे नल के सूख जाने पर पानी के लिए हाहाकार मचा रहता है।अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप गाँव में पेय जल की समुचित व्यवस्था करवाएं। नहर से जोड़ कर घर घर में पाइप बिछाकर पानी की व्यवस्था करें। इसके लिए हम सभी ग्रामवासी आपके सदा आभारी रहेंगे।सधन्यवादभवदीय
खोजिकलां,अलीगढ़दिनांक- 5-4-2021मुखियाखोजिकलांग्रामपंचायतअलीगढ़विषय- पानी की समस्या हेतु मुखिया को पत्र।महोदय,अत्यंत विनम्रता पूर्वक मैं आपसे आग्रह करना चाहता हूँ कि संसाधनों ओर सुविधाओं के विकास होने के वावजूद भी हमारा गाँव आज भी पानी के लिए हत्थे के नल पर निर्भर है। गर्मियों मे नल के सूख जाने पर पानी के लिए हाहाकार मचा रहता है।अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप गाँव में पेय जल की समुचित व्यवस्था करवाएं। नहर से जोड़ कर घर घर में पाइप बिछाकर पानी की व्यवस्था करें। इसके लिए हम सभी ग्रामवासी आपके सदा आभारी रहेंगे।सधन्यवादभवदीयएक ग्रामीण