Hindi, asked by poonamjaluka03, 6 months ago

प्युकत का भावाचाक कया होता है???​

Answers

Answered by kaurlakhikaur
0

Prajagh is the correct answer.

Answered by tanushreetandon12aug
0

Answer:

भाववाचक संज्ञा की परिभाषा (bhav vachak sangya definition in hindi)

परिभाषा: जो शब्द किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे- बचपन, बुढ़ापा, मोटापा, मिठास, उमंग, चढाई, थकावट, मानवता, चतुराई, जवानी, लम्बाई, मित्रता, मुस्कुराहट, अपनापन, परायापन, भूख, प्यास, चोरी, क्रोध, सुन्दरता आदि।

उपर्युक्त उदाहरणों में से आप किसी को छू नहीं सकते; केवल अनुभव कर सकते हैं।

भाववाचक संज्ञा के कुछ अन्य उदाहरण (bhav vachak sangya examples in hindi)

भारत में गरीबी बढ़ रही है।

गरीबी शब्द से गरीब होने के भाव का बोध हो रहा है। अतः गरीबी एक भाववाचक संज्ञा शब्द है।

मेरा बचपन खेलकूद में बीता।

बचपन शब्द से बच्चा होने के भाव का बोध हो रहा है। अतः बचपन एक भाववाचक संज्ञा है।

मेरे दोस्त की लम्बाई मेरे से अधिक है।

Mark me as Braillent

Similar questions