Hindi, asked by dharaneesh67, 6 months ago

प्यारा गांव पाठ का सारांश अपने शब्दों में लिखिए​

Answers

Answered by rakshit9847
10

Explanation:

भाई बहन मतवाले थे

रिश्ते नाते सब यहीं मिले

भांजे भान्जी भी यहीं पले

नन्हें नन्हें पंखों से

उड़ना यहीं पर सीखा

बड़े-बड़े सपनों में

रंग भरना यही पर सीखा

बापू के गुस्से सा कठोर

मां की गोद सा सरल है

दोस्तों ! ये मेरा गांव का घर है

ईंट-ईंट सा दिख रहा

याद-याद में टीस रहा

दरवाजा आज भी खुला है

ज्यों राह हमारी देख रहा

आये बारिश टपकता है

सर्दियों में ठिठुरता है

जब छोड़ा तो रोया था

आज क्रोधित सा लगता है

तब नहीं था ऐसा लगता

आज इसका जो हश्र है

दोस्तों ! ये मेरा गांव का घर है ।

थोड़ा अंदर जाओगे तो

एक खुला आँगन मिलेगा

दाएं हाथ रसोई में

मां होने का भ्रम लगेगा

लीपा पुता रहता था

जब यहाँ वो रहती थी

इसी आँगन और रसोई में

कितनी खुशियां बसती थीं

हर कोना फुलवारी था

आज यहां पतझड़ है

दोस्तों ! ये मेरा गांव का घर है

बुआ शहर से जब आती थी

सबके मन को भाती थी

जादू का पिटारा खुल जाता

एक जोड़ी जूता मुझे भी मिल जाता

उस जूते में पंख लगे थे

पहन हवा में उड़ जाते

पहनने की आदत नहीं थी

कहीं निकाल भूल आते

आज भी मन के कोने में

उन जूतों का फिक्र है

दोस्तों ! ये मेरा गांव का घर है

समय बीता सब कुछ बदला

ये घर वहीं पर अटल खड़ा

मां के साथ ही चला गया

बचपन होकर आज बड़ा

बड़े भाईयों के पास बाबूजी

बैठे शहर में खांस रहे

विनती है ईश्वर तुमसे

चलती उनकी साँस रहे

जिन्दा है उनसे ये घर

नहीं तो ये बस पत्थर है

दोस्तों ! ये मेरा गांव का घर है

Answered by maheshlande121095
13

Answer:

गाँव मेरा है सबसे प्यारा,

बस यहाँ पर पैसा ना...

शहर में भी है चमक बहुत सी,

पर गाँव के जैसा ना...

शहर में पैसा बहुत है लेकिन,

प्यार गाँव के जैसा ना...

शहर में मिलते लोग हजारों,

पर मिलन गाँव के जैसा ना...

शहर में भी होती छुट्टी है,

पर छुट्टी गाँव के जैसा ना...

शहर में होते खेल बहुत हैं,

पर मजा गाँव के जैसा ना...

शहर में बिल्डिंग बहुत खड़ी हैं,

पर द्वार गाँव के जैसा ना...

शहर में सब कुछ मिल जायेगा,

पर आँगन गाँव के जैसा ना...

शहर मे ए.सी कूलर है,

पर हवा गाँव की जैसी ना...

गाँव मेरा है सबसे प्यारा,

बस यहाँ पर पैसा ना...

Similar questions