Hindi, asked by poojashah112327, 9 months ago

प्यारे खिलौनों पर पांच वाक्य लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

Explanation:

मेरे पास बहुत सारे खिलोने हैं जो मेरे माता -पिता , दादा -दादी , रिश्तदारों और मित्रों ने मेरे जन्म दिन पर उपहार में दिए हैं। किन्तु इन सब खिलौनों में से मेरा सबसे प्रिय खिलौना है टेडी बेयर जो मेरे दादा जी ने मेरे जन्म दिन के समय मुझे गिफ़्ट किया था। यह ना ही ज्यादा बड़ा है और ना ही ज्यादा छोटा इसका रंग गुलाबी रंग है। यह बहुत ही नरम और प्यारा टेडी बेयर इसके बड़े -बड़े कान हैं जो इसे काफी प्यारा बनाते हैं। स्कूल के बाद में हमेशा इसके साथ खेलता हूं  में रात को सोता हूं तो इसको नाल लेकर इसके साथ Hug कर सोता हूं। मेरा यह नन्हा सा खिलौना मेरा सबसे अच्छा मित्र है। में अपने टेडी के साथ बात करता हूं इसके साथ खेलता हूं इसके साथ ही टीवी भी देखता हूं। मुझे मेरा टेडी बार बहुत पसंद है

Similar questions