Hindi, asked by tasneem00110, 6 months ago

पेयजल की कठिनाई दूर करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र pdf ​

Answers

Answered by Anonymous
9

Answer:

पेयजल की कठिनाई दूर करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र

सेवा में,

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,

नगरपालिका, उन्नाव।

विषय : पेयजल की व्यवस्था हेतु

मान्यवर,

पिछले एक माह से जवाहर पार्क क्षेत्र में पेयजल की बड़ी समस्या चल रही है। नगरपालिका की ओर से बहुत कम जल प्रदान किया जा रहा है। कभी-कभी । पूरा दिन पानी नहीं आता। रात्रि में भी बहुत कम समय के लिए पानी आता है। पानी की कमी के कारण यहाँ के लोगों का जीवन कष्टमय बन गया है। अतः आपसे अनुरोध है कि इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या का समाधान करें।

14 जुलाई, 2012

निवेदक

सुरेंद्र कुमार

जवाहर पार्क, उन्नाव

Similar questions