Hindi, asked by madhv1188, 19 days ago

पेयजल की समस्या के समाधान के लिए जनपद के जिलाधिकारी या ग्राम अथवा मोहल्ले की जनता की ओर से शिकायत पत्र लिखिए

Answers

Answered by mdzishanmallick24
3

Answer:

उदाहरण .जामनगर में पेयजल की समस्या हेतु अपने जनपद के जिलाधीश को एक शिकायत पत्र लिखिए।

सेवा में,

जिलाधीश

जामनगर, गुजरात योगेश्वर धाम

जामनगर, गुजरात

दिनांक-6/6/15

विषय- नगर में पेयजल की समस्या हेतु शिकायत पत्र।

महोदय,

सेवा मैं सविनय निवेदन यह है कि हमारे नगर में पेयजल की समस्या बहुत दिनों से चल रही है। पेयजल की आपूर्ति हेतु, हमारे नगरपालिका का उत्तरदायित्व है। किंतु नगर पालिका नगर के पेयजल की समस्या पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। महोदय आपको यह जानकर बहुत ही आश्चर्य हुआ, कि पिछले 7 महीने से हमारे नगर में प्रतिदिन नियमित रूप से जल की आपूर्ति नहीं की जा रही है। इसकी शिकायत हमने पहले भी नगर पालिका में की थी। किंतु उन्होंने इस समस्या के लिए कोई उपाय नहीं किया। पराया बोरिंग से भी पानी नहीं आ रहा है। नगर के सभी लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है।

नगर पालिका के अधिकारी द्वारा 15 नलकूप हमारे नगर में लगाए गए थे। जिसमें अभी मात्र 5 नलकूप कार्यरत है, जहां 5 नलकूप है, वहां पर बाल्टी और बर्तनों की लंबी लंबी कतार के साथ-साथ आपस में लोग झगड़ा भी करते रहते हैं। खराब पड़े नलकूपों को नगर पालिका द्वारा मरम्मत भी नहीं की जा रही है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन यह है कि पेयजल संकट को दूर करने के लिए जनरेटर नलकूप लगवाया जाए। तथा जो खराब नलकूप है। उसकी तुरंत मरम्मत की जाए जिससे नगर में हो रहे पेयजल की समस्या निपटा जा सके।

आशा है कि आप मेरी बात पर अविलंब ध्यान देकर हमारे नगर की जनता को पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु यथा संभव कदम उठाएंगे जिससे हमारे नगर के जनता को आवश्यक पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। अन्यथा हमारे नगर की जनता आंदोलन करने के लिए तैयार है।

धन्यवाद भवदीय

दिनांक- -6/6/15 आपना नाम

Answered by meenakhushi9212
1

Answer:

janpad Dehradun Uttarakhand ke liye aavedan Patra

Similar questions