History, asked by kalpanasharma8190, 4 months ago

पियदस्सी का शाब्दिक अर्थ है:
a) शक्तिशाली
b) अपनी प्रजा को प्रेम करने वाला
c) मनोहर मुखाकृति वाला
d) सभी का प्रिय​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ c) मनोहर मुखाकृति वाला

व्याख्या:✎...

‘पियदस्सी’ शब्द का शाब्दिक अर्थ है, ‘मनोहर मुखाकृति वाला’ । ये शब्द राजा के लिये प्रयुक्त होता था। यह शब्द 1830 के दशक में हुई खोज में प्राप्त हुआ, जब भारतीय अभिलेख विज्ञान में एक उल्लेखनीय प्रगति हुई और ईस्ट इंडिया कंपनी के एक अधिकारी जेम्स प्रिंसेप ने ब्राह्मी और खरोष्ठी लिपिओं का अर्थ निकाला। इन अभिलेखों और सिक्कों पर ‘प्रियदस्सी’ लिखा रहता था, जिसका अर्थ होता था मनोहर मुखाकृति वाले राजा। ये अभिलेख और सिक्के बौद्ध धर्म से और राजा अशोक से संबंधित थे।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions