Hindi, asked by rajendrasingh47, 10 months ago

paanchvi kaksha Mein Gandhiji ko Pratima kitne rupaye ki chhatron hi Mili thi ​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

गांधीजी और छात्रवृत्ति

Explanation:

महात्मा गांधी हमारे देश के राष्ट्रपिता माने जाते हैं।क्यूंकि वो पूरे देश से और हर भारतवासी से बोहोत प्रेम करते थे।उन्होंने बड़े बड़े क्रांतिकारी आंदोलन करे थे जिससे शक्तिशाली अंग्रेजों का बल टूट गया था।

हालांकि हमें उनके बचपन की भी बोहोत जानकारी मिलती रही है।

उनकी आत्मकथा में बताया गया है कि उन्हें कक्षा पांच में "चार रुपए" की छात्रवृत्ति मिली थी।अगले साल उन्हें "दस "रुपए की छात्रवृत्ति मिली थी।

गांधीजी जितने बड़े नेता थे उतने ही सीधे सादे व्यक्ति थे।हालांकि वो बोहोत ज़्यादा मेहनत थे।

Answered by dcharan1150
1

गांधीजी को कितने रूपय की छात्र वृत्ति मिलती थी |

Explanation:

पाँच वीं कक्षा में गांधी जी को "चार रूपय" की छात्र मिलती थी और कक्षा छठी में यह वृत्ति बढ़ कर "दस रूपय" तक हो गई थी | हर एक इंसान को उसके कृतित्व के लिए अवश्य ही कुछ पुरस्कार से सम्मानित करना चाहिए क्योंकि उसी से ही उसका और भी अच्छे काम करने की प्रेरणा मिलती हैं |

ठीक इसी कारण के लिए उन दिनों गांधी जी को अपने विद्यालय में अति कुशल पढ़ाई और इसमें अच्छी तैयारी के लिए छात्र वृत्ति दिया गया था | उन दिनों इतने पैसे भी काफी ज्यादा थे, इतने पैसों में एक छात्र भी अपने पढ़ाई की खर्च आसानी ने निकाल सकता था |

Similar questions