Hindi, asked by Priyanshi7245, 6 months ago

Paath Mein Aaye an Prasang ka ullekh Kijiye Jinse father bulke ka Hindi Prem prakat Hota Hai

Answers

Answered by bankimsinghdr
14

फादर बुल्के संत जेवियर्स

कॉलेज में संस्कृत और हिंदी के विभागाध्यक्ष रह चुके थे।वे हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में देखना चाहते थे।उन्हें लोगों को हिंदी की उपेक्षा करते हुए लोगो को देखकर बहुत दुख होता था आउट उन्हें बस इसी कारण झुंझलाते हुए देखा गया था।

इन वाक्यों से उनका हिंदी प्रेम प्रकट होता है।

Answered by pritamsaha2005
3

Explanation:

फादर बुल्के को हिंदी से बहुत प्रेम था उन्होंने सर्वप्रथम हिंदी शब्दकोश लिखा था तथा उन्होंने बाइबल को हिंदी में भी लिखा था तथा उन्होंने हिंदी को भारत की राष्ट्रभाषा बनाने के लिए भरपूर कोशिश किया तथा अगर कोई हिंदी भाषा को लेकर मजाक करता तो उन्हें दुख होता है इसी इसी कारण हम कह सकते हैं कि फादर बुल्के का हिंदी के प्रति प्रेम था

Similar questions