Paathshala ka vigrah aur samaas
Answers
Answered by
0
Answer:
समस्त पद पाठ के लिए शाला समास तत्पुरुष समास
Answered by
1
पाठशाला का समास विग्रह
पाठशाला का समास विग्रह = (पाठ के लिए शाला )और समास का नाम है = ( तत्पुरुष )
तत्पुरुष समास :- इस समास में दूसरा पद (उत्तर पद / अंतिम पद) प्रधान होता है इसमें कर्ता और संबोधन कारक को छोड़कर शेष छ: कारक चिन्हों का प्रयोग होता है
जैसे - कर्म कारक, करण कारक, सम्प्रदान कारक, अपादान कारक, सम्बन्ध कारक, अधिकरण कारक
समास की परिभाषा :-
जब कभी भी दो या उससे अधिक शब्दों के मेल से एक नया सार्थक शब्द बनता है तो उसे समाज के नाम से जाना जाता है। इस अर्थ में जब एक समस्त पद को दो सार्थक शब्दों में विभाजित किया जाता है तो उसे समास विग्रह कहा जाता है।
Similar questions