पचं वर्षीय योजनाएं सात साल के लिए बनाई जाती हैं।
Answers
पंचवर्षीय योजना क्या है: जैसा की आप सब जानते होंगे केंद्र सरकार द्वारा हर 5 वर्ष में लोगो के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए इस योजना की शुरुवात की जाती है। योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 12वी पंचवर्षीय योजना जारी है। 1951 में भारत में पहली पंचवर्षीय योजना शुरू की गई थी। और 2017 में 12वी अंतिम पंचवर्षीय परियोजना हुई। इसके बाद मोदी सरकार द्वारा इन योजनाओ को बनाना बंद कर दिया है। अभी तक की जितनी पंचवर्षीय योजनाए हुई हर योजना मुख्य उद्देश्य बनाया गया था जैसे: औद्योगिक विकास, कृषि विकास को बढ़ावा देना ,अर्थव्यवस्था को गतिशील बनाना और लोगो को आत्म निर्भर, सशक्त और मजबूत बनाना, नए रोजगार के अवसर देना, आदि। इस आर्टिकल में हमने सभी पंचवर्षीय योजना का हिंदी में अच्छे से वर्णन किया है जिसमे हम आपको यह बताएंगे की पंचवर्षीय योजना कब लागू हुई(panchwarsiya yojna kab laagu hui), पंचवर्षीय योजना की लिस्ट, पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य, आदि आप आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।