pach5 Dinon Ki chhutti ke liye aavedan Patra
Answers
Answered by
7
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,
( धनबाद )
विषय :- 3 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 10 वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मुझे अपने मामा के शादी में जाना है , मेरा शादी में जाना बोहोत जरूरी है क्यूंकि शादी का सारा देख-रेख मुझे ही करना है।
अतः मुझे 20 /1 /2018 से 22 /1 /2018 तक 3 दिनों की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी छात्र।
नाम -
कक्षा -
अनुक्रमांक -
दिनांक
YOU CAN CHANGE THE DATES
IT IS FOR 3 DAYS
!!..!!..!!MARK AS BRAINLIEST!!..!!..!!
Answered by
7
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
डीएवी दिल्ली पब्लिक स्कूल
दिनांक : २३/१२/२०१९
विषय : 5 दिनों की छुट्टी के संबंध में
महाशय
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के सातवीं कक्षा का छात्र हूं । दरअसल मुझे 5 दिनों की छुट्टी चाहिए थी , इसलिए मैंने यह पत्र आपको लिखा है । मैं और मेरा परिवार 5 दिनों के लिए भोपाल जा रहे हैं । हम वहां श्री सदानंद जी महाराज से मिलने और उनका आशीर्वाद पानी जा रहे हैं । मेरा यह आवेदन स्वीकार करें और मुझे छुट्टी देने की कृपा करें।
इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा ।
आपका विश्वासी छात्र
अंकुश गर्ग
वर्ग : ०७
क्रमांक : ०२
खंड : ( अ )
Similar questions