Hindi, asked by Woodensparkle, 1 year ago

पछताना का मुहावरा क्या है?


priya1357: हाथ मलना

Answers

Answered by bhatiamona
1

पछताना पर 2 मुहावरे इस प्रकार है,

मुहावरा : अब पछताए होत का चिड़िया चुग गई खेत।

अर्थ : कोई गलती करके पछताने से कोई फायदा नहीं, पहले समझना चाहिए था |

वाक्य प्रयोग : राजेश पूरे साल घूमता रहा और परीक्षा से केवल 15 दिन पहले पढ़ाई करने बैठा। परिणाम स्वरुप वह परीक्षा में फेल हो गया। तब उसे बड़ा अफसोस हुआ। अब पछताए होत का चिड़िया चुग गई खेत।

मुहावरा : सिर धुनना

अर्थ : गलती करके पछताना

वाक्य प्रयोग : माँ जब बाजार से घर वापस आई तो देखा कि उसके बच्चों ने पूरे घर को उलट-पुलट कर दिया है, तो वह अपना सिर धुनने लगी कि क्यों बच्चों के भरोस घर छोड़कर गई।

Similar questions