Pachtane se related muhavre
Answers
Answer: अब पछताने से क्या फायदा जब चिड़िया चुग गई खेत ।
अब पछताए क्या होत रे जब चिडीया चुग गई खेत |
अर्थ - पछताना
वाक्य - राम के परीक्षा में कम अंक आने पर वह उदास हो गया तो मास्टर जी नें कहा, अब पछताए क्या होत रे जब चिडीया चुग गई खेत |
हाथ मलना |
अर्थ - पछताना
वाक्य – राधा सुबह देर से सो कर उठी इस कारण उसकी स्कूल बस चली गई | बेचारी राधा आठ मालती रह गई |
अपना सा मुँह लेकर रह जाना
अर्थ - पछताना
वाक्य – जब रोहित की चोरी का पता उसके दोस्तों को चला तो वह अपना सा मुँह लेकर रह गया |
मुहावरे ऐसे वाक्य होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। हम मुहावरों का प्रयोग करके अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से सबके सामने रख सकते हैं |
मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।