Hindi, asked by keerah4m2aprathpv, 1 year ago

Pad aur uske bhed bataiye?

Answers

Answered by anujapandey
46
 मेरा नाम क्षितिज है।
* मैं रायगंज में रहता हूँ।
* मैं शारदा विद्या मंदिर में पढ़ता  हूँ।
* मुझे खेलना बहुत पसंद अच्छा लगता    है।
इस प्रकार अपने बारे में बताने को परिचय देना कहते हैं। जैसे हम अपना परिचय देते हैं, ठीक उसी प्रकार एक वाक्य में जितने शब्द होते हैं, उनका भी परिचय हुआ करता है।वाक्य में जो शब्द होते हैं,उन्हें ‘पद’ कहते हैं।उन पदों का परिचय देना ‘पद परिचय’ कहलाता है।
       पद परिचय में किसी पद का पूर्ण व्याकरणिक परिचय दिया जाता है। व्याकरणिक परिचय से तात्पर्य है-- वाक्य में उस पद की स्थिति बताना , उसका लिंग , वचन , कारक तथा अन्य पदों के साथ संबंध बताना।

पद पाँच प्रकार के होते हैं- संज्ञा , सर्वनाम , विशेषण , क्रिया तथा अव्यय । इन सभी पदों का परिचय देते समय हमें निम्नलिखित बिन्दुओं का ध्यान रखना चाहिए।

संज्ञा का पद परिचय
संज्ञा का पद परिचय देते समय निम्नलिखित पहलुओं की जानकारी देनी चाहिए :--
1.संज्ञा का भेद
2.लिंग 
3.वचन
4.कारक
5.क्रिया के साथ पद का संबंध

जैसे-  अपूर्वा पत्र लिखती है।
 अपूर्वा -- व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग,     एकवचन,  कर्ता कारक, 'लिखती है' क्रिया का कर्ता।


पत्र -- जातिवाचक , पुल्लिंग , एकवचन , कर्मकारक , ‘लिखती है’ क्रिया का कर्म।
**********************************************************

सर्वनाम का पद परिचय 
सर्वनाम का पद परिचय देते समय निम्नलिखित पहलुओं की जानकारी देनी चाहिए:-
1.सर्वनाम का भेद उपभेद
2.लिंग 
3.वचन 
4.कारक
5.क्रिया के साथ संबंध
जैसे- 1. गोलू ने उसे बहुत मारा।         

उसे --पुरूषवाचक सर्वनाम,अन्य पुरूष,उभय लिंग,एकवचन,कर्म कारक,‘मारा’ क्रिया का कर्म।  

 




2 .मेघा और हम मेला देखने गए।

हम - पुरूषवाचक सर्वनाम,उत्तम पुरूष,पुल्लिंग,
बहुवचन, कर्ता कारक ‘देखने गए’ क्रिया का कर्ता।


**************
Answered by Anonymous
25

जब कोई शब्द वाक्य में प्रयोग होता है तब वह

शब्द पद कहलाता है ।उदाहरण स्वरूप :- ' पढ़ना' ( एक शब्द है )

उदय को पढ़ना अच्छा लगता है । ( यहां ' पढ़ना ' पद है )

पद के कई भेद या दूसरे शब्दो में कहें तो कई

प्रकार होते है :-

• पहला , संज्ञा होता है । जिसे अंग्रेजी में

Noun कहते हैं ।

• दूसरा, सर्वनाम होता है । जिसे अंग्रेजी में

Pronoun कहते है ।

• तीसरा , विशेषण होता है । जिसे अंग्रेजी में

Adjective कहते है ।

• चौथा, क्रिया जिसे अंग्रेजी में Verb कहते

है।

• पांचवा ,अव्यय जिसे अंग्रेजी में

Indeclinable कहते है ।

निष्कर्ष: पद के पांच भेद होते है :-

• संज्ञा (NOUN)

• सर्वनाम ( PRONOUN)

• क्रिया ( VERB)

• विशेषण ( ADJECTIVE)

• अव्यय (INDECLINABLE)

Similar questions