Pad parichay of the whole sentence pls help
Answers
Pad parichay of the whole sentence pls help
रेखांकित पद का परिचय दीजिए।
मैं दसवीं कक्षा में पढ़ता हूँ।
पद परिचय इस प्रकार होगा :
मैं : उत्तम पुरुष वाचक सर्वनाम, एकवचन, पुल्लिंग
दसवीं : संख्यावाचक विशेषण, बहुवचन,
कक्षा : जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्मकारक
पढ़ता हूँ : सकर्मक क्रिया
व्याख्या :
जब शब्द का वाक्य में प्रयोग होता है तो वह पद बन जाता है। कोई भी शब्द स्वतंत्र रूप में केवल शब्द रहता है, लेकिन जब वह किसी वाक्य में प्रयुक्त किया जाता है, तो व्याकरण के नियमों से बंध जाता है, तब वह पद बन जाता है और उस पद के लिंग, वचन, कारक, काल अधिक व्याकरण नियम हो जाते हैं और उस पद का एक परिचय बन जाता है जिसे पद परिचय कहते हैं।
संज्ञा का पद-परिचय
सर्वनाम का पद परिचय
लिंग के भेद
क्रिया का पद परिचय
क्रिया-विशेषण का पद परिचय
विशेषण का पद-परिचय
कर्ताकारक, कर्मकारक या क्रिया से संबंध
संबंधबोधक
समुच्यबोधक
विस्मयबोधक
उदाहरण के लिए :
अमित एक स्वतंत्र शब्द है, इसका कोई परिचय नही है। जब ये किसी वाक्य में प्रयुक्त होगा तो इसका पद परिचय बन जायेगा।
अमित विद्यालय जाता है।
अमित का पद-परिचय इस प्रकार होगा :
अमित : व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ताकारक।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/23380073
"लड़के स्कूल जा रहे हैं" वाक्य में 'स्कूल'का पद परिचय क्या होगा ?
जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग
जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग
https://brainly.in/question/43364441
अध्यापक ने छात्रों को महाभारत की कहानी सुनाई । रेखांकित पद की व्याकरणिक कोटि है ?
[क] सकर्मक क्रिया एकवचन पुलिंग, सामान्य भूतकाल |
[ख] अकर्मक क्रिया एकवचन पुलिंग, पूर्ण भूतकाल |
[ग] एककर्मक क्रिया ,एकवचन पुलिंग , आसन्न भूतकाल |
[घ इनमें से कोई नहीं।