Hindi, asked by kishorthakur20, 4 months ago

पडोसी धर्म निभाते समय नियमों का पालन आवश्यक है | इस विषय पर अपने विचार लिखिए | ​

Answers

Answered by div2007
12

Answer:

मुश्किल के समय में सबसे पहले हमारे पड़ोसी ही हमारे काम आते हैं, लेकिन ऐसा तभी होगा, जब हम पड़ोसियों के साथ सामान्य शिष्टाचारों का ध्यान रखें।

1. अपने पड़ोसियों से अनजान बनकर न रहें, उनसे बोलचाल रखें।

[आपके पड़ोसी आपको तभी जानेंगे, जब आपका उनसे परिचय, बोलचाल होगा।]

2. जब भी मिलें, पड़ोसियों का यथोचित अभिवादन करें। बड़ों को सादर नमस्कार, हम उम्र को नमस्ते और छोटों को स्नेह करें।

[यह शिष्टाचार आपको पड़ोसियों के बीच लोकप्रिय बनाएगा।]

3. पड़ोसियों की मदद के लिए खुद आगे आएं।

[आप उनके काम आएंगे, तो वे भी जरूरत पड़ने पर आपके साथ होंगे।]

4. पड़ोसियों के साथ अकड़ू न बनें, न ही डींग हाकें।

[यदि आप पड़ोसियों को छोटा जताने की कोशिश करेंगे, तो वे आपको कभी पसद नहीं करेंगे।]

5. पड़ोसियों को अपना कुछ समय दें। जैसे-हम उम्र लड़के-लड़कियों के साथ किसी खेल-कूद या एक्टिविटी में हिस्सा जरूर लेते रहें।

[यह आपके व्यक्तित्व विकास के लिए जरूरी तो है ही, साथ ही यह टीम भावना भी जगाता है। यह जीवन में आगे हमेशा आपके काम आएगा।]

6. घर से बाहर निकलते समय यह जरूर देख लें कि आपने आधे-अधूरे कपड़े तो नहीं पहन रखे हैं।

[इससे आपके पड़ोसियों को अटपटा लग सकता है। सलीके से कपड़े पहनने पर वे आपकी तारीफ करेंगे और इस आदत से आप आगे भी सम्मान पाएंगे।]

7. भूलकर भी पड़ोसियों के बारे में कोई अंट-शट बात न कहें।

[बातें अक्सर घूम-फिरकर उसी तक पहुंच जाती हैं, जिससे सबधित होती हैं। फिर सोचिए, वह आपके बारे में क्या सोचेगा?]

8. पड़ोसियों के यहा से कोई निमत्रण आए और आप व्यस्त न हों तो उसमें अवश्य जाएं। अगर किसी वजह से न जा पाएं, तो क्षमा अवश्य माग लें।

[आप ऐसा करेंगे, तो वे भी आपके निमत्रण पर सहर्ष आना पसद करेंगे।]

9. किसी काम से पड़ोसी के यहा जाने पर बार-बार घटी न बजाएं और न ही जोर-जोर से दरवाजा पीटें।

[ऐसा करने से पड़ोसी की नजर में आपकी छवि खराब होगी।]

Similar questions