Hindi, asked by ksathvikksathvik1, 6 months ago

पढाइक
(आ) ‘फुटबॉल' पाठ का सारांश अपने शब्दों में लिखिए।
(इ) किसी एक खेल के बारे में लिखिए।
हार-जीत खेल का एक हिस्सा है।' इस पर अपने विचार प्रकट कीजिए।​

Answers

Answered by bhatrouf324janu
1

Answer:

I don't understand Hindi

Answered by ankisingh9669
3

फुटबॉल मैदान में दो टीमों के खिलाड़ियों द्वारा खेला जाने वाला आउटडोर खेल है। दोनों फुटबॉल टीमों में 11-11 खिलाड़ी होते हैं, जिसका अर्थ है कि, फुटबॉल के मैच में कुल 22 खिलाड़ी होते हैं। अधिकतम गोल बनाने वाली टीम विजेता होती है और कम गोल वाली टीम हार जाती है। इस खेल में एक गेंद को पैर से ठोकर मारकर खेला जाता है। इस खेल को कुछ देशों में सॉसर भी कहा जाता है। फुटबॉल के बहुत से रुप हैं; जैसे – फुटबॉल एसोसिएशन (यू.के.), ग्रिडीरन फुटबॉल, अमेरिकन फुटबॉल या कनेडियन फुटबॉल (यू.एस. और कनाडा में), आस्ट्रेलियन रुल फुटबॉल या रग्बी लीग (आस्ट्रेलिया), गैलिक फुटबॉल (आयरलैंड), रग्बी फुटबॉल (न्यूजीलैंड) आदि। फुटबॉल के विभिन्न रुप फुटबॉल कोड्स के नाम से जाने जाते हैं।

har-Jeet khel ka hissa hai kyuki agar hum Harte to hum aur sikhne ki कोशिश करते है। तभी हम आगे बढ़ते है। और अगर हम जीत है तो इसका यह मतलब नहीं है कि हमें अपनी जीत पर घमंड है याद रखिए हर जीत से पहले हार ही होती है और हम उस हार से सीखते है।......

Similar questions