Hindi, asked by aaronjohnasj, 11 months ago

padhai aur yoga abyaas dono main hone wale laabho par do mitron ke beech 50 sabd main samvad likhiye

Answers

Answered by Anonymous
1

राम : ओर दोस्त क्या हाल चाल ।

श्याम : क्या बताऊं पापा ने तो छुट्टियों में पढ़ाई और योगा से हालत खराब कर दी । पूरी छुट्टियां यही करता रहा ।

राम : अरे क्यों बुरा मान रहा है । पढ़ाई तो हमारे लिए जरूरी है । और पढ़ाई के साथ साथ योगा और कसरत भी जरूरी है ।

राम : अरे तुझे नहीं पता योगा से हमें कितने लाभ प्राप्त हो ते है ।

श्याम : तुझे नहीं पता योगा तो मैने किया है ।

राम : अरे तो क्या हुआ । लाभ भी तो मिला ।

श्याम : क्या लाभ मिला ।

राम : योगा करने से हमें निम्नलिखित लाभ प्राप्त होते है ।

  • योगा से हमारा शरीर स्वस्थ और निरोग होता है ।
  • योगा करने से हमारे शरीर को रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान होती हैं ।
  • हमारा मन शांत रहता है ।
  • वजन नियंत्रित रहता है ।
  • रक्तचाप सही से होता है ।

श्याम : अच्छा योगा से इतने लाभ प्राप्त होते हैं ।

राम : ये तो कुछ ही है ।

श्याम : अच्छा अब मै जाता हूं । मम्मी घर में इंतजार कर रही होगी ।

राम : ठीक है । बाय । अपना ध्यान रखना ।

please mark as brainliest answer and follow me

Similar questions