padhne ke liye Vidyalaya Jyate Samay pratahkal in Sabha ke sanchalan ke sambandh Mein Apne Mitra ke sath hone wale samvad ko
Answers
Answered by
0
सेवा में,
प्राचार्य महोदय
केन्द्रीय विद्यालय
लखनऊ
विषय-- मित्र को अच्छे कार्य के लिए सम्मानित करने हेतु।
महोदय,
मैं रोहित कक्षा ०९ वीं का छात्र हूं। मुझे आपसे अपने प्रिय मित्र मिहिर के संबंध में एक अत्यंत महत्वपूर्ण बात साझा करते हुए प्रसन्नता हो रही है। सर मिहिर बचपन से पेंटिंग में निपुण हैं और हर साल स्कूल के पेंटिंग प्रतियोगिता में वह प्रथम स्थान प्राप्त करता है।
पिछले कुछ महीने से मिहिर गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए अपने पेंटिंग बेचकर उन पैसों को ०५ गरीब लड़कियों की शिक्षा में खर्च कर रहा है। जो बहुत गर्व की बात है।
इसलिए मैं चाहता हूं कि मिहिर को इस वार्षिक उत्सव में इस विशेष कार्य के लिए सम्मानित किया जाएं ताकि वह इस काम को और आगे बढ़ाता जाए।
धन्यवाद।
रोहित
०९ वीं अ।
Similar questions