Hindi, asked by ashwiththummala9456, 1 year ago

Padna ka bhAvvachak sangya

Answers

Answered by Anonymous
36

Answer:

पढ़ना - पढ़ाई ( भाववाचक संज्ञा )

Answered by MasterKaatyaayana2
0

Answer:

पढ़ाई

Explanation:

जिन शब्दों से किसी व्यक्ति /पदार्थ के भावना अथवा अवस्था का बोध होता हो, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहा जाता है। जैसे लिखना एक क्रिया सूचक है, इस शब्द की अवस्था का बोध कराता हुआ सही शब्द होगा "लिखाई" |

अत: इस दृष्टि लिखना का भाववाचक संज्ञा "लिखाई" हुआ। ठीक इसी प्रकार पढ़ना का भाववाचक शब्द पढ़ाई होगा।

कुछ अन्य उदाहरण:

१. मुस्कुराहट

२. खटास/मिठास

३. बुढ़ापा

५. दुष्टता

6. लिखाई

#SPJ3

Similar questions