Padosi deshon Mein Kis Desh Ki Manav Vikas ke lihas se Bharat se behtar stithi hai
Answers
Answered by
1
Explanation:
पुरानी दिल्ली शहर ब्रिटिश शासन के तहत निम्नलिखित तरह बदलता गया :
(1) पुरानी दिल्ली में ब्रिटिश शासन ने कई महलों को गिरा दिया तथा बागों को बंद कर दिया और उनके स्थान पर अपने सैनिकों के लिए बैरकें बना दी।
(2) लाल किले के आसपास के क्षेत्र को साफ कर दिया गया। वहां के बाग बगीचे, मैदान और मस्जिदों को नष्ट कर दिया गया।
(3) मस्जिदों को या तो पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया या उन्हें किसी दूसरे काम के लिए उपयोग किए जाने लगा। उदाहरण के लिए जिन्नत अल मस्जिद को एक बेकरी में परिवर्तित कर दिया गया।
(4) नहरों को समतल कर दिया गया और शहर का एक तिहाई भाग गिरा दिया गया।
(5) शाहजहांनाबाद की पश्चिमी दीवारों को गिरा दिया गया और उसके स्थान पर रेलवे की स्थापना की गई।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य
Similar questions