Hindi, asked by harjit80, 1 year ago


padosi ki Burai ko Lekar do logo ke bich samvad ​

Answers

Answered by vilnius
3

पड़ोसी की बुराई को लेकर दो लोगों के बीच संवाद।

Explanation:

राम: और श्याम सुनो मैंने सुना तुम्हारे पड़ोसी राघव ने तुम्हारा फोन चुरा लिया?

श्याम: भाई आपने एक दम सही सुना है।

राम: तो तुमने उससे अपना फोन वापस नहीं मांगा क्या?

श्याम: क्या तुम्हारे मांगने पर उसने तुम्हारी सोने की चैन वापस कर दी थी क्या?

राम: हाँ वह तो नहीं की थी लेकिन मैंने उसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी थी।

श्याम: मित्र पड़ोसियों का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व होता है यही सोचकर मैं इस मुद्दे को टाल रहा हूं नहीं तो मैं भी पुलिस में शिकायत दर्ज करवा देता।

राम: लेकिन जो पड़ोसी ऐसे होंगे तो बाहर के लोगों की दुश्मनी की क्या आवश्यकता होगी।

श्याम: वह तो सही है लेकिन फिर मुझे भी पुलिस में बहुत चक्कर लगाने पड़ेंगे इसलिए मैं आपसे और सतर्क रहूंगा और उससे बिल्कुल दूर रहूंगा।

राम: हाँ यदि पड़ोस मैं बनाकर चल रही है तो उससे तो दूर ही रहना चाहिए।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Similar questions