Hindi, asked by chaudharyanshika, 10 months ago

padosi sukh dukh ka sathi hota h essay in hindi​

Answers

Answered by rohitroman13
88

Explanation:

हमारे गृहस्थ जीवन में पड़ोसी का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है। और पड़ोसी भी घर के बाकी सदस्यों की तरह ही एक परिवार के जैसे ही होता है मगर, यह जानना बहुत जरूरी होता है कि, जो भी हमारा पड़ोसी है वह कैसा है उसके आदत व्यवहार कैसे हैं, क्योंकि आज के जमाने में किसी के

ऊपर भी जरूरत से ज्यादा भरोसा नहीं करना चाहिए। इसकी वजह यह है कि, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपना बनकर हमारी हर कमियों और अच्छाइयों को जान लेते हैं और मौका मिलते ही पीठ पीछे वार कर देते हैं। इसलिए किसी भी पड़ोसी से व्यवहार बनाने से पहले उनके बारे में पता जरूर करें, ताकि आप किसी गलत इंसान से ना जुड़े और यदि पड़ोसी अच्छा होता है तो, वह हर परिस्थिति में साथ खड़ा होता है। कभी भी परेशानी आने पर पड़ोसी ही साथ देते हैं, क्योंकि हमारे कई ऐसे अपने होते हैं जो हमसे बहुत दूर होते हैं, और उन्हें पास आने में समय लग जाता है। ऐसे टाइम में पड़ोसी ही अपनों का फर्ज निभाते हैं, इसलिए एक अच्छा पड़ोसी होना और अच्छा पड़ोसी बनना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। शायद इसीलिए हमारे भारत देश में पड़ोसी का बहुत सम्मान और अपनापन होता है।

please mark brainliest plz

Similar questions