Hindi, asked by athiq533, 1 year ago

"पग-पग नीर वाला मालवा सूखा हो गया" विश्व पर्यावरण पर आए संकट के संदर्भ में इस कथन की व्याख्या कीजिए ।

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

पर्यावरण और हम

Explanation:

पर्यावरण हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है।यदि पर्यावरण को कुछ नुकसान होता है तो हमारे जीवन पर भी इसका असर होता है।

जल,भूमि और आकाश सभी के स्वच्छ होने पर ही हमारे जीवन को कोई नुकसान नहीं होगा।

हर साल दीवाली के बाद दिल्ली में स्मॉग हो जाता है।ऐसा हवा के प्रदूषित होने के कारण होता है।

पटाखों के और पराली के धुएं के कारण हवा प्रदूषित होती है।वहीं हम लगातार पेड़ों को काट रहे हैं।यदि पेड़ ही नहीं रहेंगे तो हवा साफ जैसे होगी।ऐसे में हम प्रदूषण से अपनी जंग में हार जायेंगे।मगर हमें अपनी धरती को बचाना है तो हमें प्रधुषण को हराना होगा।हमें रोज़ एक पेड़ लगाना होगा ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे।

Similar questions