Hindi, asked by kingstudy, 9 months ago

Page
अपने चचेरे भाई को लोकरी
में शानदार तरक्की मिलने के
उपलक्ष्य में एक बधाई पत्र
लिरिवार​

Answers

Answered by warriorNo001
0

Answer:

दिनंाक: 10.10.20…..

प्रिय घनश्याम गिरि,

शुभ आशीष।

कल ही तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ। यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई कि राज्य प्रशासन सेवा के तुम्हारे सफल प्रशिक्षण के पश्चात् तुम्हारी पहली तैनाती हरिद्वार हुई है। यह निःसंदेह ही तुम्हारे अथक परिश्रम का फल है। तुमने यह सिद्ध कर दिखाया है, कि मेहनत का फल सदैव मीठा होता है।

अतः इस शुभ अवसर पर तुम्हें मेरी व तुम्हारी मामी की ओर से हार्दिक बधाई।

तुम्हारा मामा

पंकज गिरि

Similar questions